Bihar News: पंजाब के बठिंडा से सेना के अधिकारियो ने आर्मी कैम्प से बिहार के समस्तीपुर के निवासी सुनील कुमार (26) को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. उसकी व्हाट्सअप चैट संदिग्ध थी. माना जा रहा है की वह पाकिस्तान की गर्ल हैंडलर से जुड़ा हुआ था. 

मोची का करता था काम 

दरअसल, उसने अब तक क्या-क्या जानकारी शेयर की है. इसकी पूछताछ जारी है. सुनील कुमार आर्मी कैम्प में मोची का काम करता था. फिलहाल BNS की धारा 52 के तहत FIR हुई है. पुलिस हनीट्रेप के बिंदु पर भी जांच कर रही है. वहीं, इसको लेकर बिहार में भी पुलिस अलर्ट हो गई है और सभी जगहों पर पैनी नजर रख रही है. 

पूरे देश में तनाव का माहौल 

बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में तनाव का माहौल है. 26 की मौत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. वहीं, सेना के अधिकारियो ने आर्मी कैम्प से बिहार के समस्तीपुर के निवासी सुनील कुमार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ा है. अब इसको लेकर बिहार में सियासी घमासान मचने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बारातियों से भरी बस और ट्रक में आमने-सामने हुई टक्कर, गलत लेन से बस के आने से हुआ हादसा