प्रमोद कुमार/कैमूर: जिला पुलिस के द्वारा चलाया जा रहे मुस्कान अभियान के तहत खोए हुए 36 मोबाइल को बरामद कर एसपी हरिमोहन शुक्ला की मौजूदगी में उनके असली मालिकों को लौटाया गया. जिसको पाने के बाद मोबाइल मालिकों के चेहरे पर एक अजीब सी खुशी वाली मुस्कान दिखी. वहीं, मोबाइल मालिकों ने कैमूर पुलिस को कहा धन्यवाद.
कैमूर पुलिस को दिया धन्यवाद
इस मौके पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र में इन दिनों मोबाइल चोरी की घटना लगातार बढ़ रही हैं, जिसमें आए दिन पीड़ित मोबाइल चोरी का मामला दर्ज करा रहे हैं, जिसको देखते हुए कैमूर पुलिस द्वारा मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कई मामलों में खोए हुए 36 मोबाइलों को बरामद किया गया, उसके बाद उनके वास्तविक मालिकों को 36 मोबाइल को लौटा दिया गया, जिसको पाने के बाद मोबाइल मालिकों ने कैमूर पुलिस को धन्यवाद दिया और खुशी जताया है.
कई पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
वहीं, उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अगर कही भी रास्ते में आपके साथ चोरी और लूट जैसी घटना घटती है या आपके सामने घटता है, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे, ताकि त्वरित कार्रवाई किया जा सके. आगे उन्होंने कहा कि अपील हैं कि ऐसे लोगों से सावधान रहें. वहीं, इस मौके पर डीआईयू के अधिकारी राहुल कुमार दिनकर, भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआई वर्षा कुमारी सहित कई पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में उत्पाद थाना से दिनदहाड़े चोर ने बाइक उड़ाई, घटना CCTV में हुई कैद
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें