कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश केजबलपुर में साथी महिला पटवारी के खिलाफ आर्थिक अपराध मामले में एफआईआर दर्ज करने को लेकर पटवारी संघ लामबंद हो गया है। इसी कड़ी में आज पटवारी संघ ने एक बैठक करते हुए कहा कि यदि साथी महिला पटवारी के खिलाफ हुई एफआईआर वापस नहीं की जाती है तो फिर आने वाले समय में पटवारी संघ प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और जबलपुर जिला प्रशासन की होगी।
पटवारी संघ के अध्यक्ष ने कही ये बात
पटवारी संघ के अध्यक्ष जाजेंद्र पिपरी ने कहा कि पटवारी का काम अर्ध न्यायिक काम होता है और ऐसे तमाम काम करते समय कुछ लोगों से गलतियां हो जाती है, इसका मतलब यह नहीं कि उसने भ्रष्टाचार की श्रेणी में गिन लिया जाए। पटवारी संघ का कहना हैं कि यदि पटवारी के खिलाफ शिकायत आती है तो पहले विभागीय जांच की जाए। विभाग की जांच भी दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए न कि सीधा थाने में मामला दर्ज कर उसे दोषी घोषित कर दिया जाए।
READ MORE: कृषि मंडी में 75 लाख का गबन: फर्जी खरीदी दिखाकर सरकारी राशि का दुरुपयोग, मंडी सचिव और एकाउंटेंट ने दस्तावेजों में हेरफेर कर घोटाले को दिया अंजाम
पटवारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यदि इसी तरह से चलता रहा तो आने वाले समय में कोई भी पटवारी ना तो किसी का आवेदन लेगा और न ही किसी के इस तरह से काम करेगा जो भी काम होगा वह सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें