मशहूर रैपर बादशाह विवादों के एक बार फिर से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस विवाद का कारण उनके गाने ही हैं जो ईसाई धर्म के लोगों को ठेस पहुंचा रहे हैं। गायक के खिलाफ ईसाई धर्म के लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की है और जमकर विरोध किया है। रैपर अपने नए गाने ‘Velvet Flow’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस गाने में कुछ लाइनों को लेकर ईसाई समुदाय में नाराजगी है। इतना ही नहीं पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट ने रैपर के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाते हुए गाने को सोशल मीडिया से हटाने की मांग कर रहा है।
बता दें कि, रैपर बादशाह का नया गाना ‘वेलवेट फ्लो’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसको लेकर ईसाई संगठनों ने आरोप लगाया है कि गाने में पवित्र बाइबल और चर्च का अश्लील और अपमानजनक शब्दों में उल्लेख किया गया है। इससे इसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट के प्रदेश अध्यक्ष पादरी गौरव मसीह गिल का कहना है कि, उनके एक दोस्त का फोन आया, जिसने उक्त गाने के बारे जानकारी दी। इसके बाद जब उन्हेंने खुद इस गाने को सुना तो पता चला कि इसमें बाइबल और चर्च को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उन्हें कहा कि इस गाने के बोल यह संदेश देते हैं कि चर्च कोई गंभीर या पवित्र स्थान नहीं है, बल्कि एक डरावनी जगह है।
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन ने PM मोदी से की मुलाकात, बाबा महाकाल की राजसी सवारी, BJP में बदलाव की तैयारी! कांग्रेस ने जारी की चेतावनी, आरिफ मसूद पर FIR के आदेश, इंदौर में 3 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी…’, मंत्री एके शर्मा ने जनता दर्शन में सुनी शिकायतें, कहा- यह केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि…
- Donald Trump-Volodymyr Zelenskyy Meeting : रूस को एक इंच जमीन नहीं देंगे… ट्रंप से मिलने से पहले जेलेंस्की ने दिखाए तीखे तेवर, बोले- पुतिन से आक्रमकता छोड़ने की उम्मीद नहीं
- नवा रायपुर की कॉलोनी में विदेशी युवकों का उत्पात: नशाखोरी और तोड़फोड़ से स्थानीय लोगों में भय का माहौल, पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग, VIDEO वायरल
- ‘सवाल- आधार सेंटर क्यों गए थे ? जवाब- नाचने के लिए’, झाबुआ में DSP और AAP के जिला अध्यक्ष में तीखी बहस, ये है पूरा मामला