प्रयागराज. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गंगा नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. गोताखोरों की टीम ने दोनों बच्चों के शव बरामद किया है. पुलिस ने पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- योगी जी… आपके राज में UP का ये कैसा हाल! महिला PCS अफसर को पिस्टल दिखाकर दबंगों ने पीटा, प्राइवेट पार्ट को छूते हुए दी ये चेतावनी…
बता दें कि पूरा मामला उमरछा गांव स्थित घाट का है. जहां 2 बच्चे गंगा नदी किनारे तरबूज तोड़ने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान श्रेयांश नदी में नहाने लगा. नहाने के दौरान वह डूबने लगा. दोस्त को डूबता देख संजू ने नदी में उतरकर बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी बचाने के चक्कर में डूब गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें- टेररिस्टों को टैटू से जवाबः पहलगाम आतंकी हमले के बाद Tattoo बनाने उमड़ रही भीड़, जानिए ऐसा क्या लिखवा रहे हैं लोग
वहीं बच्चों के डूबने की जानकारी मिलते ही घाट में मौजूद गोताखोर और नाविक बचाने के लिए नदी में कूद गए. लेकिन बच्चे नहीं मिले. वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 2 घंटे बाद दोनों के शव को बरामद किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें