विक्रम मिश्र, लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहलगाम हमले मामले पर सरकार के हर कदम के साथ सभी सियासी दलों को एक साथ खड़े होने की अपील की है, जबकि उन्होंने पोस्टरबाजी और फिजूल के बयानबाज़ी के साथ घिनौनी राजनीति न करने की हिदायत दी है.

इसे भी पढ़ें- ‘आतंकवाद का साथी राहुल गांधी’, नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ सड़कों पर लगे विवादित पोस्टर, सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल

मायावती ने कहा कि इस प्रकार की राजनीति देश हित मे ठीक नहीं है. इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को हिदायत देते हुए कहा कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का अपमान कत्तई न किया जाए, वरना पार्टी इसके विरोध में सड़कों पर आंदोलन करने को बाध्य होगी.

इसे भी पढ़ें- जिगरी के लिए जिंदगी खत्मः दोस्त को डूबता देख बचाने के लिए नदी में कूदा बच्चा, जानिए फिर जो हुआ जानकर दहल उठेगा दिल

बता दें कि पीडीए के मुद्दे को धार देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाबा साहेब के तस्वीर के साथ अपनी तस्वीर को साझा किया था, जिसको लेकर राजनीति तेज़ हो रही है. एक तरफ बसपा ने इसका विरोध किया है तो दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं दलित चिंतक लालजी निर्मल ने सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का ऐलान किया है.