मंगलवार को मुंबई में फिल्म द भूतनी (The Bhootnii) के म्यूजिक लॉन्च में एक्ट्रेस पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी पहुंची थी. इवेंट वाली जगह पर पहुंचे ही फैंस की भीड़ ने एक्ट्रेस की कार को चारों तरफ से घेर लिया था. हालांकि टीम की मदद से वो कार के बाहर निकली. इस इवेंट में पलक तिवारी (Palak Tiwari) नीले रंग का खूबसूरत लहंगा पहनकर पहुंची थी. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रह है.

इवेंट में पहुंची पलक तिवारी

बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में टीम के एक मेंबर की मदद से पलक तिवारी (Palak Tiwari) कार से नीचे उतारी. भीड़ की वजह से कार से बहार निकलना भी उनके लिए मुश्किल हो गया था. जिसके बाद उनकी टीम के मेंबर ने उन्हें बाहर निकाला फिर पलक तिवारी (Palak Tiwari) मुस्कराते हुए इवेंट में एंट्री लेते दिखाई दी हैं. इसके अलावा एक और क्लिप में पलक कार के अंदर से अपने फैंस को देखती हैं और उनके प्यार के लिए धन्यवाद करती हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

फिल्म द भूतनी (The Bhootnii) में पलक तिवारी (Palak Tiwari) के साथ संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और आसिफ खान भी तीड रोल में हैं. ये फिल्म 1 मई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धांत सचदेव हैं और दीपक मुकुट और संजय दत्त इस फिल्म के निर्माता हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

पलक तिवारी का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’ से की थी. इसके बाद वह आदित्य सील के साथ ‘मांगता है क्या’ म्यूजिक वीडियो में नजर आईं. फिर सलमान खास की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपना बॉलीवुड करियर की शुरुआत किया.