अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव से योग गुरु बाबा रामदेव ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वहीं उन्होंने भगवान महाकाल की तस्वीर भी दी। इस दौरान उज्जैन विधायक अनिल जैन भी मौजूद रहे।
बाबा रामदेव बुधवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे। जहां वे महाकाल मंदिर पहुंचकर भस्म आरती में शामिल हुए। नंदी हॉल से भस्म आरती का दर्शन किया और पूरे समय ‘जय श्री महाकाल’ और ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करते हुए भक्ति में लीन नजर आए। आरती के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में पूजन-अर्चन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें: महाकाल के दर पर बाबा रामदेव: भस्म आरती में हुए शामिल, भगवान महाकालेश्वर का लिया आशीर्वाद, मंदिर की महिमा का किया बखान
इसके बाद बाबा रामदेव ने सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। वहीं मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेवा का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही शाल, श्री फल और भगवान महाकाल की तस्वीर भी भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन के स्थानीय विधायक अनिल जैन भी मौजूद रहे। वहीं बाबा रामदेव ने सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के संबंध में उत्साहवर्धन किया और सफलता की कामना की। इस पर सीएम डॉ मोहन यादव ने उनका आभार व्यक्त किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें