Bihar News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद से केंद्र की मोदी सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. कल मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और अन्य सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ अहम बैठक की. वहीं आज बुधवार को फिर सीसीएस की भी एक जरूरी बैठक होनी है.

‘पाकिस्तान के लिए बुरे दिनों की शुरुआत’

तीनों सेना प्रमुखों के साथ पीएम मोदी की बैठक पर JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि, भारत निर्दोष लोगों की शहादत को नहीं भूल सकता. बड़े कूटनीतिक फैसले लिए जाने के बाद पूरी दुनिया ने एकजुटता दिखाई. फिर से रक्षा मंत्री, NSA, CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक में इस तरह का फैसला लेना निस्संदेह पाकिस्तान के लिए बुरे दिनों की शुरुआत है.

26 पर्यटकों की गई थी जान

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है, जिसके तार सीधे पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत सामने आए हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ त्वरित और कड़े कदम उठाए हुए सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया और अटारी-वाघा बॉर्डर को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया. वहीं, अब लगातार हाई-लेवल बैठकों का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपराध और आतंकवाद पर तेजस्वी को दी सलाह, कहा- ऐसा किया तो समाप्त हो जाएंगी आधी घटनाएं