मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। इसे लेकर बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया और चक्काजाम कर दिया। उन्होंने इस साजिश के पीछे आरएसएस का हाथ बताया है। वहीं बसपा ने 24 घंटे के अंदर उपद्रवी को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है।
अशोकनगर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विदिशा रोड पर स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर किसी ने कालिख पोत दी। इसे लेकर बसपा नेता और कार्यकर्ता भड़क उठे और विदिशा रोड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे टीआई मनीष शर्मा से बसपा नेताओं की बहस हो गई। एक घंटे तक बातचीत का दौर चला। इसके बाद BSP कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में बैठकर देर रात तक धरना देते रहे।
ये भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन ने बाबा साहेब को किया याद: भीमराव अंबेडकर को बताया भारत की आत्मा, पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर बोला तीखा हमला
बसपा ने इसे RSS की साजिश बताया है। BSP नेता बाबूलाल दैलबार ने कहा कि इस साजिश में आरएसएस का हाथ है और कोई नहीं कर सकता है। वहीं उन्होंने 24 घंटे में उपद्रवी को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं एसडीएम ब्रिज विहारी श्रीवास्तव ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान अभियान: राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे हुईं भावुक, कहा- जो सच्चाई से बोलता है, वही सबसे ज्यादा आलोचना झेलता है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें