Rohit Sharma famous record: आज यानी 30 अप्रैल 2025 का दिन रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है. टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रोहित आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए जानते हैं उनके 4 टॉप रिकॉर्ड के बारे में..

Rohit Sharma famous record: हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा 30 अप्रैल 2025 को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोहित शर्मा जितने खतरनाक बल्लेबाज हैं, उतने ही चतुर और चालाक कप्तान भी हैं. उन्होंने कप्तान के रूप में कई बड़े टूर्नामेंट जीते हैं. भारतीय क्रिकेट में अगर कप्तानी के मामले में किसी ने एमएस धोनी को कड़ी टक्कर दी है, तो वह रोहित शर्मा ही हैं. व्हाइट बॉल क्रिकेट में वे भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं, रोहित शर्म के कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल है.

दमदार कप्तान हैं रोहित शर्मा

30 अप्रैल 1987 को नागपुर में जन्मे रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान आईसीसी के दो प्रमुख टूर्नामेंट जीते हैं, जिनमें एक टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं. इसके अलावा, वे दो एशिया कप, एक निदहास ट्रॉफी और पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं.

रोहित ऐसा करने वाले इकलौते कप्तान हैं

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. वे भारत के पहले कप्तान हैं, जिन्होंने भारतीय टीम को वनडे विश्व कप, टी20 वर्ल्ड कप, टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाया है.

रोहित शर्मा के टॉप 4 रिकॉर्ड जानिए

पहला रिकॉर्ड- दाएं हाथ के इस ओपनर के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 264 रनों की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. यह एक सपने की तरह है, जिसे तोड़ना आसान नहीं.

दूसरा रिकॉर्ड- रोहित के नाम इस फॉर्मेट में 2 दोहरे शतक हैं. ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जो वनडे में डबल सेंचुरी जमा चुके हैं, लेकिन किसी ने 2 या फिर दो से ज्यादा डबल सेंचुरी नहीं लगाईं. रोहित के नाम 3 दोहरे शतक हैं, जो उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अगल और खास बनाती हैं.

तीसरा रिकॉर्ड- रोहित के नाम वनडे विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. इस दिग्गज ने साल 2019 के वनडे विश्व कप में पांच शतक लगाए थे.

चौथा रिकॉर्ड- हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 637 छक्के लगाए हैं, जो एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड है.

कैसा रहा रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर?

रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर बेहद शानदार है. इस दिग्गज ने वनडे क्रिकेट में 11168 रन बनाए हैं, जिनमें 49 शतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में 4301 रन और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4231 रन किए हैं. रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. उनके नाम टी20 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा पांच शतक दर्ज हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H