Bihar politics Rashtriya Pragati Party merged with RJD पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (bihar election 2025) के मद्देनजर नेताओं के दलबदल का सिलसिला अब जोर पकड़ने लगा है। इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी और अन्य दलों के नेताओं ने राजद की सदस्यता ली। इनमें रंजना साहू, नरेन्द्र साहू, अरुण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समर्थक शामिल थे। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि बीजेपी और अन्य दलों के नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी (RJD) की सदस्यता ग्रहण कर लीं।

राष्ट्रीय प्रगति पार्टी का राजद में विलय

प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि इसी के साथ राष्ट्रीय जनता दल पार्टी (RJD) प्रभावित ​होकर राष्ट्रीय प्रगति पार्टी का राजद में विलय कर लिया है। अमरकांत साह ने अपनी पार्टी का विलय राजद में करने की घोषणा की। RJD की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं को RJD का प्रतीक चिन्ह, सदस्यता रसीद और लालू प्रसाद की जीवनी पर लिखित किताब दी गई।

सभी जयंती को हम लोग बड़ी धूमधाम से मनाने का काम कर रहे

वर्तमान राजनीतिक स्थिति को लेकर प्रवक्ता सारिका पासवान ने बताया कि भामाशाह की जयंती हो या अंबेडकर की जयंती हो कर्पूरी ठाकुर की जयंती हो चाहे महात्मा गांधी की जयंती हो सभी जयंती को हम लोग बड़ी धूमधाम से मनाने का काम कर रहे हैं।

बिहार की जनता जानती है

सभी जाति के जो महापुरुष रहे हैं सब हमारे लिए पूजनीय है उन्होंने कहा कि बिहार में जब हमारे नेता तेजस्वी यादव पहली बार सरकार में आए थे तो जातीय गणना करवाने का काम किया और उसके आधार पर यहां पर आरक्षण का कोटा भी बढ़ा दिया गया था लेकिन नीतीश सरकार आरक्षण के कोटे को नहीं बढ़ने दिया यह बिहार की जनता जानती है।