हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार रात एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। नशे में धुत एक कार चालक ने स्कूटी सवार महिला और बच्ची को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि दोनों को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन हादसा बेहद खतरनाक था। घटना के बाद लोगों ने हंगामा किया। वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
यह पूरी घटना इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र के अपोलो डीवी सिटी की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चला रहा युवक अपोलो डीवी सिटी का ही निवासी है और आईएएस की गाड़ी चला रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया, लेकिन परिजनों ने उसे लोगों से बचा लिया। हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशबीन बने रहे। न तो युवक को थाने ले जाया गया और न ही कोई कार्रवाई की गई। खबर लिखे जाने तक एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई थी।
ये भी पढ़ें: इंदौर के राजवाड़ा में होगी मोहन कैबिनेट की अगली बैठक, अहिल्याबाई होल्कर और मल्हार राव होल्कर की याद में रखी गई मीटिंग
सूत्रों के मुताबिक, कार ड्राइवर रसूखदार परिवार से है और पुलिस पर दबाव बनाकर मामला दबाने की कोशिश की जा रही है। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इंदौर में पुलिस द्वारा लगातार शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इस तरह की घटनाएं बता रही हैं कि नियम सिर्फ आम लोगों पर लागू हो रहे हैं, रसूखदारों को छूट मिल रही है। अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के बाद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई करती है या मामला फिर यूं ही दबा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार: ट्रांसफर पॉलिसी को मिली मंजूरी, पराली जलाने पर किसानों की रुक जाएगी किसान सम्मान निधि, कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें