IPL 2025: एक कहावत है कि फल की चिंता मत करो और मेहनत करते रहो. फिल एक ना एक दिन जरूर मिलेगा. आईपीएल 2025 में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे तीन खिलाड़ियों के साथ यह कहावत सच होती दिख रही है. इन तीनों ही खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां 5 टेस्ट होंगे. इस टूर के लिए इंडिया ए और सीनियर टीम जाएगी. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कुल 35 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. यह दौरा 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगा. इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हो सकती है. इसके अलावा रजत पाटीदार, कुलदीप यादव और साई सुदर्शन की किस्मत चमक सकती है. यह टीमों ही खिलाड़ी आईपीएल में कमाल कर रहे हैं और इंग्लैंड दौरे पर वो अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

BCCI के एक सूत्र ने कहा ‘रोहित को लेकर बोर्ड का मानना है कि पूरी सीरीज के दौरान एक मजबूत कप्तान की जरूरत होगी, खासकर जब यह दौरा ऑस्ट्रेलिया दौरे जितना ही चुनौतीपूर्ण होगा. टीम प्रबंधन ने सरफराज खान की क्षमताओं पर बहुत कम भरोसा जताया है. करुण और रजत अनुभवी खिलाड़ी हैं और फिलहाल शानदार फॉर्म में भी हैं. इस कारण उनपर भरोसा जताया जा सकता है. श्रेयस अय्यर पर अंतिम निर्णय अभी लिया जाना बाकी है.’

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं यह 3 खिलाड़ी

  1. साई सुदर्शन

IPL 2025 में साई सुदर्शन का प्रदर्शन शानदार रहा है. गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने 9 मैचों में 50.67 की औसत और 150.00 के स्ट्राइक रेट से 456 रन बनाए हैं. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 46 चौके और 16 छक्के लगाए हैं. सुदर्शन की यह फॉर्म उनकी टीम के लिए बेहद अहम साबित हो रही है और उन्हें टूर्नामेंट के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक बना रही है.

  1. करुण नायर

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.67 की औसत और 177.01 के स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन का रहा. जो पहले ही मैच में आया था. करुण अब तक 19 चौके और 8 छक्के लगाए चुके हैं, साथ ही एक अर्धशतक भी उनके नाम है. करुण ने आखिरी टेस्ट भारत के लिए 2017 में खेला था. अब एक बार फिर उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

  1. रजत पाटीदार

इस सीजन आरसीबी की कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने बल्ले के साथ भी कमाल किया है. वो अब तक 10 मैचों में 228 रन बना चुके हैं. उनका औसत 25.33 और स्ट्राइक रेट 147.09 रहा है, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली को दर्शाता है. इस सीजन में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. पाटीदार ने 20 चौके और 10 छक्के लगाकर अपनी टीम के लिए कई अहम पारियां खेली हैं.

ENG vs IND इंग्लैंड टूर के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पड़िक्कल, करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरण, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H