Akshaya Yog: अक्षय तृतीया आज, इन राशियों पर होगी धन-वर्षा...
आज 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जा रही है जो ज्योतिष के दृष्टिकोण से अत्यंत शुभ माना जा रहा है, क्योंकि ऐसा योग 24 साल बाद बन रहा है.
26 अप्रैल 2001 के बाद पहली बार ऐसा संयोग बन रहा है, जिसे अक्षय योग कहा जाता है
अक्षय योग तब बनता है जब चंद्रमा और गुरु ग्रह कुंडली के दूसरे, छठे, दसवें या ग्यारहवें भाव में एक साथ स्थित होते हैं.
यह योग तब और भी अधिक प्रभावशाली बन जाता है जब चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में हो और सूर्य भी अपनी उच्च राशि मेष में विराजमान हो.
इस दुर्लभ योग का प्रभाव कुछ खास राशियों पर पड़ेगा, चलिए जानते है...
वृषभ राशि- नई नौकरी के अवसर सामने आ सकते हैं या वर्तमान कार्यस्थल पर पदोन्नति और धन लाभ होगा.
कर्क राशि- आय के नए साधन बन सकते हैं, अटका हुआ धन वापस मिलेगा.
कन्या राशि- नौकरी में बदलाव या पदोन्नति की संभावनाएं प्रबल हैं, शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता के योग बन रहे हैं.
धनु राशि- आर्थिक रूप से स्थायित्व आएगा और किए गए निवेश से लाभ की संभावनाएं रहेंगी.
Health Tips: उम्र के हिसाब से दिनभर में कितने कदम चलना चाहिए…
Learn more