Happy Akshaya Tritiya 2025 Wishes: दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार...

अक्षय तृतीया को लेकर आज सुबह से हर तरफ उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है.

 मंदिरों से लेकर घरों में सुबह से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जा रही है.

 यह दिन मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है.

आज के दिन अपने करीबियों को ये शुभ संकेत भेजकर अक्षय तृतीया की शुभकामना दे सकते हैं...

सोने का रथ, चांदी की पालकी बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई

दिल से दिल मिलाते रहिये, हमारे घर आते जाते रहिये, अक्षय तृतीया का मौका है, खुशियों के गीत गाते रहिये। हैप्पी अक्षय तृतीया!

अक्षय तृतीया आई है, संग खुशियां लाई है, सुख समृद्धि पाई है, प्रेम की बहार छाई है, आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!

मां लक्ष्मी का हमेशा घर में वास हो, हर तरह का डर और संकटों का नाश हो, आपके घर में सदा धन की बरसात हो, घर परिवार में शांति का वास हो।

सोने जैसी चमके आपकी किस्मत, हर दिन घर आए धन-वैभव, चारों ओर तरक्की हो, अक्षय तृतीया पर आपके घर में देवी लक्ष्मी हो। हैप्पी अक्षय तृतीया 2025

बाज नहीं आ रहा आतंकिस्तान: LoC के बाद अब इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान ने तोड़ा संघर्ष विराम, जम्मू के परागवाल सेक्टर में की गोलीबारी