Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर बयानबाजी तेज है। हाल ही में राजद और कांग्रेस के नेताओं के बीच इस मुद्दे पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी, हालांकि दोनों दलों की बैठक के बाद यह विवाद थम गया था। अब भाकपा-माले ने भी इस मुद्दे पर राजद से अलग रुख अपनाते हुए बयान दिया है। वाम दल के नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखी।

झारखंड मॉडल की तरह होगी जीत

कल मंगलवार (29 अप्रैल) को भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि, महागठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी का नेता ही मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि, सभी दल मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बिहार में इंडिया गठबंधन जमीन पर सक्रिय है और 4 मई को प्रतिनिधियों का सम्मेलन होने जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि, झारखंड मॉडल की तरह बिहार में भी इंडिया गठबंधन की जीत होगी।

तेजस्वी का चेहरा अभी कंर्फम नहीं

दीपंकर भट्टाचार्य के इस बयान से साफ है कि वाम दल भी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि तेजस्वी यादव ही गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरा होंगे। इससे पहले कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर विवाद खड़ा किया था, जब उसके वरिष्ठ नेताओं ने कहा था कि मुख्यमंत्री का चेहरा अभी तय नहीं है।

हालांकि महागठबंधन दल में शामिल वीआईपी प्रमुख ने तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट मानने के लिए तैयार है साथ ही मुकेश सहनी ने खुद को डिप्टी सीएम बताया था।

ये भी पढ़ें- Welcome State Guest House : Bodh Gaya के राज्य अतिथि गृह में मिलेगी लग्जरी सुविधाएं , आधुनिक सुविधाओं से लैस है ये भवन…