कुंदन कुमार, पटना. पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में श्रम संसाधन विभाग द्वारा मजदूर दिवस पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला आयोजन पर श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने कहा कि, 30 अप्रैल को बाल श्रम उन्मूलन दिवस एवं 1 में को श्रम दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यशाला रखा गया है।
श्रमिक विभाग की योजनाओं पर होगी चर्चा
दीपक आनंद ने कहा कि, दो दिवसीय कार्यशाला में छह विषयों पर डिस्कशन रखा गया है जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञ इसमें बुलाया गया है। इसे दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्य रूप से हमारे निर्माण श्रमिक या असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक एवं प्रवासी श्रमिक उनके कल्याण के लिए विभाग जो योजनाएं चल रही हैं, उस पर चर्चा होगी।
कई श्रमिकों को किया जाएगा सम्मानित
इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह करेंगे और इस दौरान कई श्रमिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही श्रम संसाधन मंत्री 16 प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो मजदूरों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी 10 मई तक पूरे बिहार में फैलाएंगे। पटना में मंत्री स्वयं श्रमिकों के बीच चेक वितरण करेंगे और उन्हें उपहार भी दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के बाद अब वामदल ने बढ़ाई तेजस्वी यादव की मुश्किलें, क्या चुनाव से पहले ही टूट जाएगा महागठबंधन?
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें