सोहराब आलम, मोतिहारी. शराबबंदी वाले बिहार में नशे में धुत होकर शिक्षा की अलख जगाने के लिए सुबह-सुबह हेडमास्टर स्कूल पहुंच गए. हेड मास्टर को नशे की हालत में देख शिक्षक से लेकर छात्र-छात्राएं सभी हैरान हो गए. बच्चों ने जब इसकी सूचना अपने अभिभावकों को दी, तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
हेड मास्टर को न्यायालय भेजने की तैयारी
पूरा मामला जिले के कुड़वा चैनपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरुही का बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में धुत हेड मास्टर का गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद हेडमास्टर का मेडिकल जांच कराया गया. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस हेड मास्टर को न्यायालय भेंजने की प्रक्रिया में जुट गई है.
2016 से लागू है शराबबंदी
बता दें कि बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं. पिछले कुछ महीनों में कई सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, और यहां तक कि पुलिसकर्मी भी शराब के नशे में पकड़े गए हैं. मोतीहारी में ही मार्च 2025 में एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) को शराब के नशे में महिला शिक्षिका से दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा पटना का यह इलाका, STF और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में जमकर गोलीबारी
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें