शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बंधक जमीन बेचने के मामले में दंपति समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने यह कार्रवाई की है। फर्जी पार्टनरशिप डीड से खाता खोलकर फर्म की संपत्तियां बेची थीं।

भोपाल नगर निगम में बंधक रखी जमीन को अवैध रूप से बेचने के मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू ने दिलीप बच्चानी, उसकी पत्नी हर्षिता बच्चानी और खरीदार प्रिया हरपलानी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: MP Transfer Policy 2025: मध्य प्रदेश में तबादला नीति में क्या है खास ? कैसे होगा ट्रांसफर, लल्लूराम डॉट कॉम पर एक क्लिक में जानिए सबकुछ

आधार रियल्टी प्रोजेक्ट के तहत 45 फ्लैट गरीबों के लिए आरक्षित थे और जमीन निगम में बंधक थी। प्रिया के पति हरीश हरपलानी पर भी संदिग्ध कारोबार से जुड़े होने के आरोप हैं। इस पूरे मामले की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को भी दी गई है।

ये भी पढ़ें: OLA ऑटो ड्राइवर की अश्लील हरकत: अंधेरे में रोकी गाड़ी, बाथरूम करने के बहाने महिला को दिखाया प्राइवेट पार्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H