jan suraaj party bihar election 2025 जमुई। बिहार में इस बार विधानसभा चुनावों में एक और पार्टी दम भर रही है। इस बार बिहार में एक नई पार्टी ने पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है। ये नई-नवेली पार्टी जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की है।
चुनाव में उनकी पार्टी क्या अलग करेगी
आइये जानतें है कि आखिर इस बार के चुनाव में उनकी पार्टी क्या अलग करेगी विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में किस तरह से पार्टी जीत दर्ज करेगी। जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने आज एक बार फिर बताया कि उनकी आगे की रणनीति क्या है ये सब की जानकारी प्रशांत किशोर ने मीडिया को दी है।
सभी पार्टियों के नेताओं को देख लिया
बिहार में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार में एक बात तो तय है कि लोग बदलाव चाहते हैं। चाहे वो RJD हो, BJP हो, JDU हो, कोई भी पार्टी हो या कोई भी जाति, धर्म हो, लोग बदलाव चाहते हैं क्योंकि उन्होंने पिछले 30-35 सालों में सभी पार्टियों के नेताओं को देख लिया है।
खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे लोग
बिहार की बुनियादी समस्याओं जैसे शिक्षा, रोजगार, पलायन में कोई सुधार नहीं हुआ है। वे दूसरे राज्यों में हो रही तरक्की को देख रहे हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
1 करोड़ लोगों से बात
बदलाव का अग्रदूत कौन होगा इस पर बहस हो सकती है लेकिन ये साफ है कि वे बदलाव चाहते हैं… मैं 20 मई से बिहार बदलाव यात्रा शुरू करूंगा… 11 मई को जन सुराज पार्टी की तरफ से पूरे राज्य में हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे जिसके तहत हम लोग बिहार में 1 करोड़ लोगों से तीन मुद्दों पर नीतीश कुमार की विश्वसनीयता के बारे में बात करेंगे, 1) जाति जनगणना, 2) दलित महादलित परिवारों को जमीन देना और 3) भूमि सर्वेक्षण, हम इन तीनों मुद्दों पर बिहार में 1 करोड़ लोगों से बात करना चाहते हैं…”
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें