Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपास खुल चुके हैं. कपाटोद्घाटन के सैकड़ों लोग साक्षी बने. इस दौरान दोनों धाम जयकारों से गूंज उठा. साथ ही हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ने गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा के दर्शन किए.

सीएम धामी ने कहा कि “मैं चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत करता हूं. अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर यमुनोत्री, गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए हैं. हमारा प्रयास है कि तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो, उनकी यात्रा सुगम हो, सुरक्षित हो. हम लगातार निगरानी कर रहे हैं. यह धाम हमारे लिए चहुमुखी विकास करेगा. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, इसके लिए हमने सभी इंतजाम कर लिए हैं और लगातार निगरानी जारी है.”

इसे भी पढ़ें- भक्तों का इंतजार खत्म… शुरू हो गई चारधाम यात्रा, श्रद्धालुओं को लिए खोल दिए गए गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट

बता दें कि बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट के अभिजीत मुहूर्त पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए. वहीं कपाटोद्धघाटन के मौके पर मां गंगा के दर्शन के लिए देश के विभिन्न प्रांतो से श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचे.