Bhojpuri news: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इस समय खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह का लेटेस्ट गाना ‘पायल’ जमकर धमाल मचा रहा है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी के साथ कोमल सिंह की जोड़ी धमाकेदार है. दोनों की शानदार केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस गाने को और आकर्षक बनाती है. खेसारी और कोमल सिंह की जोड़ी ने गाने में रोमांटिक अंदाज में काम किया है. वीडियो में दोनों बेहद कमाल के लग रहे हैं. फैंस को यह म्यूजिक वीडियो बहुत ज्यादा ही पसंद आ रहा है.
मिल चुके हैं करोड़ों व्यूज
खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी गाना ‘पायल’ 12 अप्रैल को रिलीज हुआ था. इस गाने को आराध्या फिल्म्स के यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स विशाल भारती ने लिखा है. जबकि, म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. दो हफ्ते पहले लांच हुए इस गाने को अभी तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही यह गाने इन दिनों ट्रेंडिंग में चल रहा है.
‘गाने में दम बा तभी तो नंबर वन बा’
खेसारी लाल यादव के इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाने की तारीफ करते हुए खेसारी के फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, भरपूर प्यार देतानी रहुआ लोग ओकरा ला दिल से धन्यवाद. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, हम पढ़ना छोड़ देंगे खेसारी भईया का सॉन्ग नहीं. जबकि एक ने लिखा कि, भाई लोग इस बार लग्न में यही गाना बजेगा. गाना में दम बा तभी तो नंबर वन बा.
ये भी पढ़ें- काजल राघवानी का प्यार पाने के लिए कबाड़ी वाला बने खेसारी लाल यादव! घर पहुंचते ही मांगने लगे चुम्मा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें