pahalgam attack update पटना। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) का बदला लेने के लिए भारत ने कमर कस ली है। मंगलवार को सेनाओं को पूरी छूट देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपने आवास पर आज ‘सुपर कैबिनेट’ मीटिंग (CCPA-कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स) कर रहे हैं। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजीत डोभाल मौजूद हैं। यह वहीं बैठक है, जिसके बाद एयरस्ट्राइक की गई थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भारत जल्द ही पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले सकता है। CCPA को अक्सर ‘सुपर कैबिनेट’ कहा जाता है।
सरकार के फैसले के साथ
उधर जमुई में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने। पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, “कुछ चीजें केंद्र सरकार का मामला है। देश की विदेश नीति, सुरक्षा, केंद्र सरकार का मामला है। देश की जनता, हर वर्ग के लोग, विपक्ष सरकार के साथ है। हम, देश का हर नागरिक जो देश से प्यार करता है, इस घटना की निंदा करता है और सरकार के फैसले के साथ खड़ा रहेगा…”
पहलगाम हमले के बाद हाई अलर्ट पर सैन्य बल
पहलगाम हमले के बाद सैन्यबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विशिष्ट इकाइयों को ऑपरेशनल रेडीनेस मोड में रखा गया है। ड्रोन, सैटेलाइट इमेजरी और इलेक्ट्रॉनिक इंटरसेप्ट्स पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के लॉन्चपैड्स की गहन निगरानी कर रहे हैं।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें