IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। मेगा टूर्नामेंट प्लेऑफ की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। मंगलवार को लीग के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रनों से हराया। इस मैच के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को दो थप्पड़ जड़े, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ फैंस इसे साल 2008 के आईपीएल में हरभजन और श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांड की तरह बताने लगे। हालांकि, मामले को तूल पकड़ता देख KKR ने इंस्टा पोस्ट करके खुद इस राज से पर्दा उठाया है।
कुलदीप ने रिंकू को क्यों जड़े थप्पड़?
बता दें कि मैच के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी बाकी दोस्तों के साथ खड़े होकर बात कर रहे थे तो कुलदीप ने रिंकू पर हाथ उठाया। हालांकि यह थप्पड़ मजाक में चलाया गया था। कुलदीप और रिंकू के बीच बात चल रही थी और थप्पड़ चलाने के बाद भी दोनों बातें करते रहे। हंसी मजाक में कुलदीप ने दो बार थप्पड़ चलाया लेकिन रिंकू सिंह ने इसे दिल पर नहीं लिया।
साल 2008 में हुआ था थप्पड़ कांड
गौरतलब है कि साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले हरभजन सिंह ने पंजाब किंग्स के गेंदबाज एस श्रीसंत को जोरदार थप्पड़ लगाया था। दोनों खिलाड़ियों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई और गुस्से में हरभजन सिंह का हाथ उठ गया। काफी सालों तक दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। ताज़ा घटना में जब कुलदीप ने रिंकू को थप्पड़ जड़ा तब वह थोड़ा असमंजस में दिखे, जिससे फैंस को लगा कि रिंकू गुस्से में है। हालांकि, वायरल वीडियो में दोनों बाद में हंसी मजाक करते दिख रहे हैं।
KKR ने उठाया राज से पर्दा
कुलदीप यादव के रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ने की घटना का वीडियो सुर्खियों में आने के बाद केकेआर ने इंस्टाग्राम पर इन दोनों की स्टोरी शेयर करते हुए खुलासा किया कि ये एक मजाक था। उत्तर प्रदेश के कुलदीप यादव और रिंकू बहुत गहरे दोस्त हैं। दोस्तों के बीच इस तरह का मजाक चलता रहता है। इसके साथ ही इस स्टोरी में दोनों के कुछ फोटो और वीडियो भी शेयर किए गए हैं, जिससे साफ पता चलता है कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।
मैच में क्या हुआ ?
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेजबान DC को 14 रनों से मात दी। KKR के 204 रनों के जवाब में DC की टीम 190 रन ही बना सकी। इस तरह दिल्ली की टीम को अपने घर में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ एक में जीत मिली है। दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 मैचों के बाद पहली जीत नसीब हुई है। पिछले 3 मैचों में KKR को 2 हार का सामना करना पड़ा था जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें