यूट्यूबर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. नई थ्रिलर, हॉरर और कॉमेडी वेब सीरीज ‘एकाकी’ (Ekaki) का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया है. इस वेब सीरीज को खुद आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) ही निर्मित और निर्देशित कर रहे हैं. ये वेब सीरीज एसीवी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाली है.

रिलीज हुआ ‘एकाकी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर

बता दें कि सामने आए पोस्टर में आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) के हाथ में लालटेन दिखा रहा है. साथ ही उनके आजू-बीजू कई सारे हाथ दिख रहे हैं. उन्होंने सीरीज का फर्स्ट पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘हम आप सभी को इस साल एक ट्रिप पर दिल से बुला रहे हैं. बस याद रखना. एकाकी में रहकर आप कभी अकेले नहीं रहेंगे.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इस पोस्ट में आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) ने कई दूसरे कलाकारों के कई पोस्टर शेयर किया है. सभी पोस्टर पर लिखा है आप कभी भी अकेले नहीं थे. वेब सीरीज ‘एकाकी’ (Ekaki) में आकाश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी भी नजर आने वाले हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

वेब सीरीज ‘एकाकी’ (Ekaki) के पहले लुक पोस्टर को देखने के बाद कई यूजर ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है ‘एकाकी का मतलब बंगाली में अकेला होता है.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘बहुत अच्छा दिख रहा है.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘अभी मजा आएगा न बिडू़.’ एक यूजर ने अशीष को बधाई दी है.