संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा के चक सुमेर गांव में दो नाबालिग बहनों के बाल विवाह की सूचना पर कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन की टीम पहुंची। यहां काउंसलिंग के दौरान बहनों ने सौतेले पिता पर गलत हरकत करने का आरोप लगाया। एक दिन पहले टीम को ग्यारसपुर क्षेत्र से चक्क सुमेर गांव मे दो नाबालिग सगी बहनों के बाल विवाह की जानकारी लगी थी। एक बालिका 14 और दूसरी 16 साल की थी।
सौतेले पिता पर शारीरिक छेड़छाड़ का आरोप
सूचना मिलने के बाद एक्सेस टू जस्टिस की जिला प्रभारी दीपा शर्मा ग्यारसपुर पुलिस, ग्यारसपुर महिला एवं बाल विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के साथ चक सुमेर गांव पहुंची। जहां बाल विवाह की शिकायत पर पिता मुकरते नजर आए। हालांकि काउंसलिंग के दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां बालिकाओं ने अपने सौतेले पिता द्वारा उनके साथ शारीरिक छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।
READ MORE: ऐसा आस्थावान चोर न देखा होगा… चोरी से पहले बजरंगबली से मांगी माफी, पैसे चुराने के बाद फिर से की भगवान की प्रार्थना, घटना सीसीटीवी में कैद
इस विषय को गंभीरता से लेते हुए दीपक शर्मा और उनकी टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और उसके बाद दोनों बालिकाओं को ले जाकर ग्यारसपुर थाने में आरोपी पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उसके बाद आज दोनों बालिकाओं को विदिशा के वन स्टॉप सेंटर पर लाया गया जहां उन्हें सुरक्षित रखा गया। दोनों को बाल कल्याण समिति में पेश किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें