टीवी एक्टर रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) और एक्ट्रेस शीना बजाज (Sheena Bajaj) के घर पर शादी के 6 साल बाद खुशखबरी आने वाली है. शीना प्रेग्नेंट हैं और वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस किया है.

पापा बनने वाले हैं रोहित पुरोहित

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान पोद्दार का रोल निभाने वाले एक्टर रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) की पत्नी शीना बजाज (Sheena Bajaj) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. इसके लिए कपल ने खास फोटोशूट कराया है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

बता दें कि शीना बजाज (Sheena Bajaj) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद की जरूरत है. कृपया हमें आशीर्वाद दें, हमें बस इतना ही चाहिए, मैं अपने जीवन के मदरहुड फेज का सामना करने के लिए शक्ति और साहस के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हूं, कृपया प्रार्थना करें कि मेरी यात्रा सुचारू रूप से चले, अपनी गर्भावस्था के शुरुआती महीनों में अपने प्रशंसकों के साथ सबसे बड़ी खबर शेयर कर रही हूं.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

शादी 6 साल बाद देंगी बच्चे को जन्म

कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) और एक्ट्रेस शीना बजाज (Sheena Bajaj) ने साल 2019 में शादी किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) ने बताया था कि उनके परिवार की तरफ से शीना और उन पर बच्चे को लेकर कोई दवाब नहीं है.