पंजाब में लगातार मौसम में बदलाव आ रहा है यह बदलाव देश भर के अन्य कई राज्यों में देखने को मिल रहा है लेकिन पंजाब में अब आंधी और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 1 मई को बारिश होने की संभावना है साथी आंधी चलने को लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने 1 मई को बारिश की संभावना जताई थी। अब विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग का कहना है कि पंजाब के कई राज्यों में आज और कल धूलभरी आंधी और तेज हवाएं चलेगी। इसके साथ ही गर्मी से राहत मिल सकती है।

CG Weather Alert

वेस्टर्न डिस्टर्ब के कारण हुआ बदलाव

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस और हरियाणा-पंजाब के इलाकों में बन रहे चक्रवाती दबाव के कारण हो रहा है जिसके चलते बठिंडा, फिरोजपुर, जालंधर, पटियाला, लुधियाना समेत कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इन जगहों पर तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी की वजह से Visibility भी कम हो सकती है।