एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की अपकमिंग फिल्म ‘वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ (VVAN – Force of the Forrest) में अब एक एक्ट्रेस की ऑफिशियली एंट्री हो गई है. हाल ही में मेकर्स ने एक्ट्रेस की एलान करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मेकर्स ने एक्ट्रेस के साथ टीजर जारी किया है. हालांकि एक्ट्रेस का पूरा लुक अभी रिवील नहीं किया गया है.

टीजर में नहीं रिवील किया एक्ट्रेस का चेहरा

बता दें कि मेकर्स बालाजी मोशन पिक्चर्स की ओर से जारी वीडियो में बताया गया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ फिल्म में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) नजर आने वाली हैं. मेकर्स ने तमन्ना का फिल्म में स्वागत किया है. हालांकि, इस टीजर वीडियो में तमन्ना का चेहरा रिवील नहीं किया है. टीजर में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का किरदार लाल साड़ी में नंगे पैर घने जंगल की ओर भागते हुए दिखाया गया है. टीजर में वह एक दीया जलाती है और एक अशुभ संकेत देखती है जिस पर लिखा है, “चेतावनी: सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

फिल्म ‘वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ (VVAN – Force of the Forrest) का टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा “भारतीय पौराणिक कथाओं और रहस्यवाद से जुड़ी फिल्म ‘वीवीएएन- फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ इतिहास और लोककथाओं के पन्नों से सीधे एक कहानी को सामने लाता है. इस शक्तिशाली कथा में तमन्ना भाटिया का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. अपने आप में एक शक्ति, जो पहले कभी नहीं देखी गई, स्क्रीन पर कमान संभालने के लिए तैयार है.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि मेकर्स ने फिल्म की घोषणा पिछले साल छठ के मौके पर किया था. ये फिल्म साल 2026 में छठ उत्सव के दौरान आने वाली है. अभी फिलहाल इस फिल्म की कहानी और एक्टर्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.