भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की मौत से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है। सभी नेता, कार्यकर्ता और उनके समर्थक स्तब्ध हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि शादी में उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। साथियों ने उन्हें डॉक्टर से जांच करवाने की सलाह दी लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया।

साथियों ने दी थी डॉक्टर को दिखाने की सलाह

दरअसल, नरेंद्र सलूजा दो दिन से सीहोर में एक रिसॉर्ट में गुरमीत टूटेजा की बेटी की शादी में थे। बुधवार सुबह वह सीहोर में थे जहां उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उनके साथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा भी थे। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए सभी ने उन्हें डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया। सीहोर से ही उन्होंने एसिडिटी की गोली मंगवाकर खा ली। 

इंदौर पहुंचने पर कही घर चलने की बात

इसके बाद फिर वह इंदौर के लिए रवाना हो गए। दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर वह इंदौर आए। यहां भी सभी ने कहा कि जुपिटर अस्पताल में जांच करवा लें। लेकिन उन्होंने घर चलने की बात कही।

आधे घंटे में बेहोश हो गए

घर पहुंचते ही कि थोड़ी देर में उन्हें चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गए। परिजन उन्हें पास में खंडवा रोड स्थित गौरव अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके मौत पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

मौत से पहले किया था ‘एक्स’ पर पोस्ट

नरेंद्र सलूजा मौत से चंद घंटों पहले सोशल पर एक्टिव थे। उन्होंने दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर आखिरी पोस्ट किया था। उन्होंने सभी को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी थी।

वहीं उसके कुछ समय पहले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और एक पत्रकार को जन्मदिन की बधाई दी थी। कल उन्होंने विवाह समारोह की तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा समेत कई अन्य लोग शामिल थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H