रायपुर। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा ICSE 10वीं और ISC 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. हर साल की तरह इस साल भी रायपुर स्थित राजकुमा कॉलेज ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है. राजकुमार कॉलेज के स्टूडेंट्स ने तीनों संकायों- विज्ञान, वाणिज्य और ह्यूमैनिटीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का परचम लहराया है.

कक्षा 10वीं में साइंस स्ट्रीम के अथर्व अग्रवाल ने 97% हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है. कॉमर्स स्ट्रीम में श्रीविद्या सिंह देव ने 96.40% के साथ बाजी मारी और ह्यूमैनिटीज में ने 95.75% के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है. 182 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं, जिनमें से 41 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए, जबकि 142 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक हासिल किए हैं.
देखें 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट:


वहीं कक्षा 12वीं में साइंस स्ट्रीम के गोविंद खेतपाल ने 98.75% हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है. कॉमर्स स्ट्रीम में 96.50% के साथ तुष्टि अग्रवाल ने बाजी मारी और ह्यूमैनिटीज में अनुकल्प अग्रवाल ने 95.75% के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है. राजकुमार कॉलेज के कुल 144 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है, जिनमें से कुल 29 स्टूडेंट्स ने 90 प्रतीशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. कुल 107 छात्रों ने 75% और उससे अधिक अंक हासिल किए, जो विद्यालय के समग्र शैक्षणिक स्तर को दर्शाता है.
देखें 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट:


राजकुमार कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षकों ने छात्रों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें और उनके अभिभावकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह परिणाम न केवल विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का प्रमाण है, बल्कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का भी नतीजा है.
रायपुर स्थित यह ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान हर वर्ष की तरह इस बार भी एकेडमिक एक्सीलेंस का प्रतीक बनकर उभरा है. ISC 2025 के नतीजों में कॉलेज की यह शानदार परफॉर्मेंस शिक्षा जगत में उसकी प्रतिष्ठा को और भी मजबूत करती है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें