इमरान खान, खंडवा. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. चोरी करने वाला युवक मूकबधिर निकला. आरोपी चोरी के समय मिठाई दुकान में अपने मोबाइल से सेल्फी ली और निकलने से पहले मोबाइल काउंटर पर भूल गया. जिसके जरिए पुलिस ने आरोपी को दर दबोचा.
मूकबधिर चोर से पूछताछ के लिए पुलिस ने साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट बुलवाया. इसके बाद उसने पूछताछ की तो आरोपी ने हाथों से इशारे कर चोरी करने की तरकीब बताई. आरोपी से एक लाख रुपए जब्त किए गए हैं. मूकबधिर आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है. वह चोरी करने के बाद ट्रेन से बैठकर महाराष्ट्र के जालौन चला गया था. उसका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने उसे दबोचा. आरोपी ने चुराए हुए रुपयों से करीब 9 हजार के कपड़े खरीदे थे.
इसे भी पढ़ें- शादी समारोह में चली गोलियां, दो लड़कियां हुई घायल, इलाके में फैली दहशत
आरोपी के मूकबधिर होने से पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर पा रही थी. इसके लिए साइन लैंग्वेज के एक्सपर्ट को बुलाया गया. आरोपी ने उसने इशारों में बताया कि होटल में उसके हाथ कुछ नहीं लगा था. मिठाई दुकान में उसे रुपए मिले. लोहे की रॉड अपने साथ लेकर आया था. बता दें कि शहर के रेलवे स्टेशन रोड के पास अग्रवाल मिठाई दुकान में रविवार रात करीब तीन बजे चोरी हुई थी. दुकान से करीब 1 लाख 23 हजार रुपए चोरी हुए थे.
इसे भी पढ़ें- जादू-टोने के शक में खूनी खेल: चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बुजुर्ग की सुलाई मौत की नींद, फिर…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें