नीरज काकोटिया, बालाघाट. जिले के हट्टा थाना क्षेत्र में 24 अप्रैल की रात एक बालिग युवती और तीन नाबालिग आदिवासी किशोरी से गैंगरेप की वारदात का अंजाम दिया गया था. आज बुधवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पीड़िताओं और उसके परिनजों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने बालाघाट विधायक निधि से पीड़ित परिवार को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की.

मीडिया से रूबरू होते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि गांव में कुल 35 आदिवासी परिवार निवास करते हैं, जिनमें तीन परिवार रोजगार के लिए पलायन कर गए हैं. गांव में बिजली, पानी, सड़क की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. एक प्राइमरी स्कूल है. सभी परिवार बीपीएल कार्ड धारी हैं. फिर भी उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

इसे भी पढ़ें- 4 नाबालिग से गैंगरेप: 7 दरिंदों ने दिया घिनौनी वारदात को अंजाम, बारी-बारी बुझाई हवस की प्यास    

पीड़ित परिवार 1-1 करोड़ देने की मांग

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने पीड़िताओं के परिजनों को एसटी-एससी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रत्येक परिवार को चार लाख बारह हजार पांच रुपये की आर्थिक सहायता देने के आदेश जारी किया है, वह नाकाफी है. हमारी मांग है कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाए.

विधायक निधि से प्रत्येक पीड़ित परिवार दिए जाएंगे पैसे

उमंग सिंघार ने आगे कहा कि प्रदेश में आए दिन दलित, आदिवासीजनों पर अत्याचार के खबरें आते रहते हैं. प्रदेश में 2024 से लेकर अभी तक बलात्कार के 7200 मामले आने आए हैं. उन्होंने बताया कि बालाघाट के विधायक निधि से प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. जबकि गांव के सभी 32 परिवारों को मेरी ओर से दस-दस हजार रुपये दिए गए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H