CSK vs PBKS IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की. चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और चेन्नई को 190 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके जवाब में पंजाब ने 191 रन का लक्ष्य 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

चहल की हैट्रिक, चेन्नई की पारी 190 पर सिमटी

चेन्नई की बल्लेबाजी में इस मैच की सबसे बड़ी बाधा बने युजवेंद्र चहल, जिन्होंने 19वें ओवर में हैट्रिक लेकर मैच का रुख पलट दिया. चहल ने इस ओवर में नूर अहमद, अंशुल कंबोज और दीपक हुड्डा को लगातार गेंदों पर आउट किया, इसके बाद एमएस धोनी को भी चलता किया. यह आईपीएल में उनकी दूसरी हैट्रिक थी. इससे पहले उन्होंने 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी एक ओवर में चार विकेट झटके थे.

चेन्नई की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 और रवींद्र जडेजा ने 17 रन का योगदान दिया. कप्तान एमएस धोनी 4 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए. गेंदबाजी में चहल के अलावा अर्शदीप सिंह और मार्को यानसन ने भी 2-2 विकेट झटके.

श्रेयस और प्रभसिमरन ने खेली शानदार पारी (CSK vs PBKS IPL 2025)

191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत सधी हुई रही. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 72 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रखी. अंत में पंजाब ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और चेन्नई को उसी के होम ग्राउंड पर लगातार तीसरी बार हराया.

चेन्नई प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर

इस हार के साथ ही 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ा लिए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (CSK vs PBKS IPL 2025)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्‌डा, खलील अहमद, नूर अहमद और मथीशा पथिराना.

इम्पैक्ट प्लेयर : अंशुल कंबोज.

पंजाब किंग्स (PBKS)

श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्को यानसन, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार.

इम्पैक्ट प्लेयर : प्रभसिमरन सिंह.