Rule Change From 1st May: 1 मई यानी आज से नये महीने की शुरुआत हो चुकी है। नया महीना यानी मई अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। आज से अमूल और मदर डेयरी का दूध 2 रुपए महंगा हो गया है। वहीं ATM फ्री लिमिट के बाद पैसा निकालने पर ज्यादा चार्ज देना होगा। इसके अलावा अब वेटिंग टिकट (waiting ticket) पर स्लीपर और एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे। वहीं घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में भी संशोधन किए जा सकते हैं। चलिए आपको इन बदलाव के बारे में विस्तार से बताते हैं।

MBBS पास बेटी ने 12वीं पास युवक से शादी, नाराज पिता ने शादी के रस्म के दौरान ही दोनों को गोली मारी, युवती की मौत, लड़का अस्पताल में भर्ती और ससुर?

  1. ATM से पैसा निकालना महंगा हुआ

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज से ATM विड्रॉल चार्ज को रिवाइज किया है। फ्री मंथली लिमिट समाप्त होने के बाद, ग्राहकों को अब एटीएम पर प्रति लेनदेन ₹23 का भुगतान करना होगा। पहले प्रति लेनदेन पर 21 रुपए का चार्ज लगता था। यह शुल्क 2022 में लागू किया गया था।

  • फ्री लिमिट के बाद हर एक कैश विड्रॉल पर ₹23 का चार्ज लिया जाएगा
  • हर महीने अपने बैंक के एटीएम पर 5 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन्स
  • मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम पर 3 फ्री ट्रांजैक्शन्स
  • नॉन-मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन्स
  • फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहीं
  • भारत में सभी बैंकों के सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए लागू

2. वेटिंग टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे

भारतीय रेलवे के नए नियम के अनुसार, वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्रियों को अब स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।जिन यात्रियों के टिकट वेटिंग लिस्ट में हैं, वे अब केवल जनरल कोच में ही यात्रा कर सकेंगे। अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट पर एसी या स्लीपर कोच में यात्रा करता हुआ पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना लगेगा। नए नियमों का उद्देश्य यात्रा में सुविधा बढ़ाना और कोच में भीड़भाड़ कम करना है।

उल्लंघन के लिए जुर्माना:

  • एसी के लिए जुर्माना: ₹440
  • स्लीपर के लिए जुर्माना: ₹250

इसके अलावा, आपको ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से लेकर उस स्टेशन तक का किराया देना होगा, जहां आप पकड़े गए हैं।

रेवले ने बताया कि IRCTC के जरिए बुक किए गए टिकट कन्फर्म न होने पर अपने आप रद्द हो जाते हैं। लेकिन काउंटर से बुक किए गए टिकट का इस्तेमाल लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए करते हैं। इस वजह से कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को असुविधा होती है।

अब हर ट्रेन टिकट के लिए OTP-आधारित मोबाइल सत्यापन की आवश्यकता

1 मई, 2025 से लागू होने वाला एक और नियम यह है कि IRCTC की वेबसाइट या ऐप से बुक की जाने वाली हर ट्रेन टिकट के लिए OTP-आधारित मोबाइल सत्यापन की आवश्यकता होगी। इस उपाय का उद्देश्य सुरक्षा बढ़ाना और बुकिंग प्रणाली के दुरुपयोग को रोकना है।

India Airspace: भारत ने अपना एयरस्पेस पाकिस्तान के लिए बंद किया, मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला

3. गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

हमेशा की तरह मई की पहली तारीख को भी घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें में बदलेंगी। अप्रैल में सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 50 रुपए में बढ़े थे। दिल्ली जैसी मेट्रो सिट़ीज में 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 853 रुपए है। वहीं उज्वला योजना के तहत आने वाले सिलेंडर के दाम 553 रुपए है। अगर इस महीने भी सिलेंडर के दाम बढ़ते हैं तो गैस पर खाना पकाना महंगा हो सकता है। इससे आपके घरेलू बजट पर सीधा असर पड़ सकता है।

बहुत बड़ी खबरः बांग्लादेश के हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को जमानत मिली, पिछले 5 महीनों से जेल में बंद हैं, राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप

4. पांचवां बदलाव- RRB योजना होगी लागू 
मई महीने के पहले दिन एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है. दरअसल 1 मई 2025 से देश के 11 राज्यों में ‘One State-One RRB’ स्कीम लागू होने जा रही है। इसके तहत हर राज्य में सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को एक साथ जोड़कर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा। इससे बैंकिंग सेवाएं और भी बेहतर होंगी और ग्राहकों को पहले से और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी. ये चेंज UP, Andhra Pradesh, Gujarat, MP समेत अन्य राज्यों में लागू हो सकता है।

संजय राउत ने खुद को जेल में डालने की मांग की, बोले-‘मुझे जेल में डाल दीजिए, मैं…’, आखिर उद्धव के सांसद को हो क्या गया है?

5. मदर डेयरी के बाद अमूल दूध भी ₹2 महंगा

मदर डेयरी और वेरका ब्रांड के बाद अमूल ने भी देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें आज यानी गुरुवार, 01 मई से लागू हो गई है। अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

भारत के एक्शन से पाकिस्तान की उड़ी नींदः इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकियां खाली कीं, झंडे भी हटाए

मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

इन बदलावे के अलावा मई 2025 में देशभर में बैंकों की कुल 12 दिन छुट्टियां रहेंगी। इनमें बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती जैसे पर्व शामिल हैं, जो अलग-अलग राज्यों में मनाए जाएंगे. बता दें कि कि देश भर में बैंक हॉलिडे एक जैसे नहीं होते। हर राज्य में वहां के रीजनल और लोकल त्योहारों के हिसाब से छुट्टियां तय होती हैं। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को और हर रविवार को बैंक पूरे देश में बंद रहते हैं। अगर आपको किसी दिन बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m