परवेज खान, शिवपुरी। बीजेपी नेता और नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पुत्र रजत शर्मा पर रेप का सनसनीखेज आरोपी लगा है। सिटी कोतवाली थाने में एक युवती ने रेप का मामला दर्ज कराया गया है। आरोपी रजत शर्मा ने युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी की बात की तो आरोपी ने मना कर दिया और दूसरी जगह सगाई कर ली।
पुलिस के अनुसार 27 साल की युवती ने बुधवार देर रात कोतवाली आकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी दोस्ती कुछ साल पहले बीजेपी नेता एवं नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे रजत शर्मा के साथ हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम हुआ और फिर रजत ने उससे शादी करने का वादा किया और कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
1 मई महाकाल आरती: भांग-चंदन और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन
रिपोर्ट नहीं करने नेताओं से दबाव डलवाया
कुछ दिन पहले युवती को पता चला कि रजत की शादी किसी दूसरी जगह तय हो गई है। इस पर उसने उससे बात की तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने बताया कि रजत ने उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी और खुद दूसरी जगह शादी करने जा रहा है। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि कई नेताओं ने उस पर केस दर्ज न करने का दबाब भी बनाया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी रजत शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें