शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में कहीं गर्मी तो कहीं आंधी-बारिश देखने को मिल रही है। प्रदेश में अगले 36 घंटों में कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। अगले चार-पांच दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा।
प्रदेश में अगले 4 दिन यानी 1 से 4 मई तक अधिकांश हिस्से में बादल, बारिश, आंधी, गरज-चमक और ओले गिरने की संभावना है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से अगले 24 घंटे में सिंगरौली, सीधी, सतना, शहडोल, मैहर, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, रीवा और मऊगंज में हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, भिंड, मुरैना, दतिया, नीमच, सीहोर, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, धार, देवास, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भी आंधी-बारिश का अलर्ट है।
ये भी पढ़ें: मदर डेयरी के बाद अमूल दूध के भी बढ़े दाम: इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी, नई कीमतें आज से लागू
2 मई को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
दो मई को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, दमोह, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में बारिश हो सकती है।
3 मई को यहां बरसेंगे बादल
3 मई को गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, हरदा, बैतूल, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: सागर-खंडवा, जबलपुर और इंदौर के दौरे पर CM डॉ मोहन, ट्रांसफर के लिए आवेदन आज से, इस दिन आएगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट, भोपाल के 60 इलाकों में बिजली रहेगी गुल
कई शहरों में चली आंधी
मध्य प्रदेश के कई शहरों में आंधी चली। पिछले 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम, उज्जैन, देवास, मंदसौर के अलावा जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई। भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 36 घंटों में कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
सबसे ज्यादा तापमान खरगोन में
बुधवार को कई शहरों में गर्मी का दौर भी रहा। इंदौर और उज्जैन संभाग के शहर सबसे गर्म रहे। सबसे अधिक 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान खरगोन में दर्ज किया गया। खंडवा में 43.1 डिग्री, रतलाम-शाजापुर में 43 डिग्री रहा। जबकि गुना, नरसिंहपुर, धार, सागर, शिवपुरी, टीकमगढ़, रायसेन और दमोह में पारा 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। वहीं उज्जैन में 42.5 डिग्री, भोपाल-इंदौर में 41.6 डिग्री, ग्वालियर में 39.3 डिग्री और जबलपुर में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें