Rajasthan News: NEET-UG 2025 परीक्षा को लेकर साइबर ठग एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कुछ ठग टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी “पेपर लीक” का दावा कर छात्रों और उनके अभिभावकों से मोटी रकम वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। इस धोखाधड़ी के मामलों में छात्रों से 50,000 से 70,000 रुपये तक की मांग की जा रही है।

राजस्थान पुलिस ने साफ किया है कि NEET परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और गोपनीय है। पेपर लीक की कोई संभावना नहीं है, और इस तरह के दावों पर भरोसा न करें।
कैसे करते हैं साइबर ठग शिकार?
राज्य के साइबर क्राइम डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि ठग खुद को कोचिंग सेंटर, टॉपर छात्रों या प्रिंटिंग प्रेस से जुड़ा व्यक्ति बताकर विश्वास जीतते हैं। फिर ये लोग फर्जी टेलीग्राम चैनलों के जरिए पेपर लीक सामग्री बेचने का दावा करते हैं। हाल ही में “NEET PG Leaked Material” नामक एक चैनल सामने आया, जिसके 20,600 से अधिक सदस्य थे। यह चैनल NEET PG 2024 के फर्जी पेपर बेचने की पेशकश कर रहा था।
छात्रों और अभिभावकों के लिए सुरक्षा सुझाव
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) और साइबर क्राइम शाखा ने लोगों से निम्नलिखित सतर्कता बरतने की अपील की है:
- किसी अज्ञात व्यक्ति, चैनल या वेबसाइट को पैसे न दें।
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे रोल नंबर, पासवर्ड, बैंक डिटेल्स या OTP किसी के साथ साझा न करें।
- ऐसे फर्जी चैनलों, ग्रुप्स और लिंक की जानकारी तुरंत NTA या साइबर क्राइम शाखा को दें।
- यदि किसी धोखाधड़ी का संदेह हो, तो संबंधित बैंक अकाउंट, UPI ID, वॉलेट डिटेल या स्क्रीनशॉट की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।
- आप शिकायत https://cybercrime.gov.in पर भी ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं, या अपने नजदीकी साइबर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें।
पढ़ें ये खबरें
- पांढुर्णा गोटमार मेलाः 500 लोग हुए घायल, 1 गंभीर नागपुर रेफर, प्रशासन की सख्ती के बाद नहीं रुकी पत्थरबाजी
- Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
- जनपद पंचायत बना शराबियों का अड्डा, सभागार में खुलेआम शराबखोरी, Video Viral
- महिला को जिंदा जलाकर मारने वाले आरोपी की भी झुलसने से हुई मौत, इस राज्य से सामने आया झकझोर देने वाला मामला
- स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए शिशु आहार केंद्र स्थापित करेगा जगन्नाथ मंदिर प्रशासन