कुंदन कुमार, पटना. बिहार में सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील का संचालन पहले प्रधान शिक्षक या प्रधानाध्यापक के द्वारा किया जा रहा था. शिक्षा विभाग ने अब उन्हें इस कार्य से मुक्त कर दिया है. अब पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हर जिले में स्थित एक-एक प्रखंड स्कूल का चयन किया जाएगा. जहां, पर 13 मई से 13 जून तक मिड डे मील की जिम्मेदारी स्कूल में एक शिक्षक की होगी. अगर यह योजना सफल रही तो दूसरे स्कूलों में इस योजना को लागू किया जाएगा.

बच्चों की संख्या के अनुरूप बनेगा मिड-डे मील

इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने बुधवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजा है. मिड-डे मील के प्रभारी शिक्षक विद्यालय शुरू होने के एक घंटे बाद ही बच्चों को उपस्थित का फोटोग्राफ लेंगे, बच्चों की संख्या के अनुरूप मिड-डे मील बनाने के लिए खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री रसोईया को उपलब्ध कराएंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में आज सुबह से तेज गरज के साथ बारिश का सिलसिला जारी, कई जिलों में रेड अलर्ट