शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में शासन-प्रशासन द्वारा लोगों को डिजिटल अरेस्ट के बारे में जागरूक करने के बाद भी साइबर क्राइम के मामले कम नहीं हो रहे हैं। चौंकाने वाला ताजा मामले में 8 वीं पास ने क्राइम ब्रांच का अफसर बन एक डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। आरोपी ने महिला होम्योपैथिक डॉक्टर से 90 हजार की ठगी भी कर ली। बीते चार सालों में सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला आरोपी युवक को क्राइम ब्रांच ने यूपी कानपुर से गिरफ्तार किया है।
दरअसल आरोपी आजाद ने पिछले महीने राजधानी भोपाल में महिला होम्योपैथिक डॉक्टर से 90 हजार रुपए ठगे थे। महिला डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई और जांच पड़ताल शुरू की। जांच में पता चला कि किराए के खाते लेकर आरोपी ठगी के पैसे ट्रांसफर करता था। पुलिस को आरोपी के पास से 6 खाते मिले है, जिसमें एक करोड रुपए का लेनदेन किया गया है।
MP में ‘अजमेर कांड’ पार्ट-2ः दो आरोपियों फरहान और अली पर अलग से गैंगरेप की FIR दर्ज
पोर्न साइट्स देखने पर कार्रवाई का डर दिखाकर ठगी
आरोपी को सिम उपलब्ध कराने वालों की पहचान में भी पुलिस जुटी है। आरोपी अपनी ठगी का शिकार 4 से 5 हजार लोगों को बना चुका है। पीएम आवास योजना में आधार लिंक, जनधन योजना, पोर्न साइट्स देखने पर कार्रवाई का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करता था। 4 साल में आरोपी आजाद ने सैकड़ों लोगों को ठगा है। साइबर क्राइम ने कानपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें