संजीव कुमार तरूण, समस्तीपुर. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीती रात अचानक एक घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने से घर में सोए दंपति की जलकर मौत हो गई. दोनों इतनी गहरी नींद में थे की आग लगने की उन्हें खबर तक नहीं लगी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के हकीमाबाद निवासी लखन सहनी और उनकी पत्नी पुरनी देवी घर में सोए हुए थे. इसी दौरान अचानक उनके घर में आग लग गई.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
आग लगने की सूचना मिलती है आसपास के ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन बेकाबू आग दंपति को जलाकर राख कर दिया. आग कैसे लगी या लगाया गया इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें