पटना, पालीगंज। जिले के खिरीमोड़ थाने के रघुनाथपुर गांव में कल बुधवार को बारात आई थी. बारात में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें हुई फायरिंग में गोली लगने से गांव का एक युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान स्थानीय निवासी नरेश सिंह के पुत्र हरेराम कुमार के रूप में हुई है.
बाराती-साराती में हुआ था विवाद
गोली लगने से घायल युवक को ग्रामीणों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद घायल युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, रघुनाथपुर में रानीतालाब थाने के सरैया से बारात आई थी. दरवाजा लगने के दौरान बाराती और सराती के बिच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
उस समय तो गांव के प्रबुद्ध लोगों ने दोनों पक्ष को समझा बुझाकर शांत करा दिया. लेकिन सुबह विदाई के समय फिर से विवाद हो गया. इससे बाराती पक्ष का सौरभ कुमार पिता शांभू सिंह आक्रोशित हो गया और उसने पिस्टल निकाल हरेराम को गोली मार दी. गोली युवक के गर्दन में लगी है. डीएसपी-1 ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार करो जेल भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें