पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। यह विरोध भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के उस आदेश के खिलाफ है, जिसके तहत पंजाब के हिस्से का पानी हरियाणा को देने की बात कही गई है। आप ने इसके लिए व्यापक पैमाने में तैयारी की है।

आम आदमी पार्टी ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है और कहा है कि पंजाब के अधिकारों पर सीधा हमला बताया है और कहा है कि राज्य का पानी किसी कीमत पर बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।

बता दें कि आज पंजाब के हर जिले में AAP कार्यकर्ता, मंत्री, सांसद और विधायक भाजपा नेताओं के घरों और दफ्तरों का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।