Kindle Paperwhite: Amazon ने बुधवार को भारत में अपना नया Kindle Paperwhite लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने अब तक का सबसे तेज़ और सर्वश्रेष्ठ परफ़ॉर्मेंस वाला Paperwhite बताया है. इस डिवाइस को सबसे पहले अक्टूबर 2024 में कुछ अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में पेश किया गया था. भारत में इसकी कीमत ₹16,999 रखी गई है और यह Amazon पर उपलब्ध है.
हालाँकि, फिलहाल नए एंट्री-लेवल Kindle, Kindle Scribe और Kindle Colorsoft मॉडल्स की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
Amazon Devices India के डायरेक्टर और कंट्री मैनेजर दिलीप आर. एस. ने कहा, “Kindle Paperwhite वर्षों से रीडर्स की पहली पसंद रहा है और हम इसे नए, उन्नत फीचर्स के साथ लॉन्च कर बेहद उत्साहित हैं. हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहक इसे ज़रूर पसंद करेंगे.”
Also Read This: Apple Watch SE 3 में मिल सकता है नया डिस्प्ले साइज, जल्द हो सकती है लॉन्चिंग की तैयारी…

नए Kindle Paperwhite की खासियतें
- नया Kindle Paperwhite अब तक का सबसे बड़ा 7-इंच डिस्प्ले लेकर आया है, जिसमें 300 ppi की ग्लेयर-फ्री स्क्रीन दी गई है. यह तेज धूप में भी बिल्कुल काग़ज़ जैसा पढ़ने का अनुभव देती है.
- इसमें एडजस्टेबल वॉर्म लाइट और डार्क मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं, जिससे अलग-अलग प्रकाश में पढ़ना सहज हो जाता है.
- नया डिज़ाइन इसे अब तक का सबसे पतला और हल्का Kindle Paperwhite बनाता है, जिसे एक हाथ से आराम से पकड़ा जा सकता है.
- एक बार चार्ज करने पर यह डिवाइस 12 हफ्तों तक चल सकता है. चार्जिंग के लिए इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है.
- 16GB स्टोरेज के साथ आने वाला यह डिवाइस वॉटरप्रूफ भी है, जिससे आप इसे स्विमिंग पूल या समुद्र तट जैसी जगहों पर भी निश्चिंत होकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसमें X-Ray (किरदारों और स्थानों की जानकारी के लिए), Word Wise (सरल शब्दार्थ के लिए) और इनबिल्ट डिक्शनरी व ट्रांसलेशन सपोर्ट जैसे उपयोगी फीचर्स भी मौजूद हैं.
- ग्राहक Amazon Kindle स्टोर पर 1.5 करोड़ से अधिक ई-बुक्स का एक्सेस पा सकते हैं, जिनमें हिंदी, तमिल और मराठी जैसी भारतीय भाषाओं के शीर्षक भी शामिल हैं. वहीं, Kindle Unlimited सब्सक्राइबर्स को 20 लाख से अधिक टाइटल्स पढ़ने का अवसर मिलता है, और Amazon Prime सदस्यों को कुछ चुनिंदा ई-बुक्स निःशुल्क मिलती हैं.
- नए Kindle Paperwhite के लिए कवर अलग से उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹1,999 है. ये कवर ब्लैक, मरीन ग्रीन और ट्यूलिप पिंक रंगों में मिलते हैं.
Also Read This: Oppo Reno 14 सीरीज का टीजर जारी, मई में लॉन्च होने की संभावना…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें