Tata Altroz Facelift: टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय हैचबैक Altroz को बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है. एक HT Auto रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 22 मई 2025 को Altroz Facelift लॉन्च कर सकती है. इस बार कार में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिससे यह अपने प्रतिद्वंद्वी Maruti Suzuki Baleno और Hyundai i20 को कड़ी टक्कर देगी.

Also Read This: 6 लाख से कम कीमत में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग वाली कारें, माइलेज के साथ सुरक्षा भी…

Also Read This: Padma Awards 2025 : राष्ट्रपति ने 71 लोगों को पद्म अवॉर्ड से किया सम्मानित, जानिए किन-किन हस्तियों को मिला पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार

क्या होंगे बदलाव? (Tata Altroz Facelift)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Altroz के सिल्हूट में खास बदलाव नहीं किए जाएंगे, लेकिन इसमें नया ग्रिल, री-डिज़ाइन बंपर, अपडेटेड टेललाइट्स और हेडलैंप्स देखने को मिल सकते हैं. ये बदलाव लुक्स में ताजगी लाएंगे और कार को और भी आकर्षक बनाएंगे.

कैसा होगा नया इंटीरियर? (Tata Altroz Facelift)

इंटीरियर में भी कई बड़े अपडेट की उम्मीद है. Altroz में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया यूज़र इंटरफेस, ओवरहॉल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एयर-कॉन वेंट्स के साथ नया डैशबोर्ड देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, कार में वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, बदला हुआ सीट अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस Apple CarPlay तथा Android Auto जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.

Also Read This: New Range Rover Evoque Autobiography भारत में लॉन्च, कीमत ₹69.50 लाख से शुरू

तकनीकी जानकारियां (Tata Altroz Facelift)

इंजन विकल्पों में ज़्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. Altroz पहले की तरह 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. साथ ही, Altroz सेगमेंट की एकमात्र हैचबैक है जो पेट्रोल और डीज़ल दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसके अलावा, इसमें ट्विन-सिलेंडर CNG वेरिएंट भी मौजूद है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और DCT शामिल हैं.

कौन हैं प्रतिस्पर्धी? (Tata Altroz Facelift)

Tata Altroz का मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza और Hyundai i20 जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों से है. गौरतलब है कि पिछले साल Altroz का Racer Edition भी लॉन्च किया गया था, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस एडिशन को भी नया अपडेट मिलेगा. चूंकि Altroz को लंबे समय से एक बड़े अपडेट का इंतज़ार था, इसलिए इसके फेसलिफ्ट वर्ज़न के साथ कीमत में भी हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.

Also Read This: 2025 BYD SEAL की भारत में कीमत ₹41 लाख से शुरू, जानिए सभी डिटेल्स…