Bihar News: केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जातीय जनगणना की मंजूरी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आज गुरुवार (1 मई) को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, राजद का राजनीतिक तोता उड़ गया है।
जमींदारी करने वालों की खिसक जाएगी जमीन
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, पीएम मोदी के जातीय जनगणना कराए जाने के निर्णय का हम स्वागत हैं। आने वाले पीढ़ियों के उत्थान के लिए पीएम मोदी ने यह निर्णय लिया है। इस निर्णय से विकास की गति बढ़ेगी और परिवारवाद की जमींदारी करने वालों की जमीन खिसक जाएगी। ये लोग ज्यादा दिन राजनीति नहीं कर पाएंगे।
तेजस्वी जैसे लोग भौकाल बनाते हैं- डिप्टी सीएम
वहीं, तेजस्वी यादव द्वारा जातिगत जनगणना का श्रेय लेने एवं पटाखे फोड़ने पर विजय सिन्हा ने कहा कि, तेजस्वी यादव जैसे लोग सिर्फ भौकाल बनाते हैं, इनका करनी-धरनी कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी लंबे समय समय तक जब सत्ता में थे तब उन्होंने जातीय गणना क्यों नहीं कराई?
विपक्षी नेता बता रहे अपनी जीत
बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहले मोदी सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के फैसले को बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पशुपति पारस और मुकेश सहनी समेत तमाम विपक्षी नेता भी इसका क्रेडिट लेने की होड़ में लगे हुए हैं और अपनी जीत बताते हुए नहीं थक रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें