हालांकि भारतीय ऑटोमोोबाइल बाजार में चमकदार रंगों का बोलबाला है, लेकिन एक खास वर्ग ऐसा भी है जो (Black Edition) ऑल-ब्लैक कारों के शाही लुक का दीवाना है. ब्लैक शेड का प्रीमियम और अंडरस्टेटेड चार्म आज भी कार प्रेमियों को खूब भाता है.
इसी को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियों ने अपनी लोकप्रिय गाड़ियों के ‘Black Edition’ वर्जन पेश किए हैं. अगर आप भी बजट में स्टाइलिश और एलिगेंट कार की तलाश में हैं, तो भारत में उपलब्ध इन शानदार ब्लैक एडिशन गाड़ियों पर जरूर नजर डालें:
Also Read This: 6 लाख से कम कीमत में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग वाली कारें, माइलेज के साथ सुरक्षा भी…

1. MG Comet EV Blackstorm
MG ने अपने Blackstorm एडिशन की रेंज को बढ़ाते हुए Comet EV का Blackstorm वर्जन पेश किया है. यह टॉप मॉडल Exclusive FC पर आधारित है और स्टैंडर्ड वर्जन से ₹30,000 महंगा है. बैटरी-एज़-ए-सर्विस मॉडल की कीमत ₹7.80 लाख और बिना इस सुविधा वाले वेरिएंट की कीमत ₹9.81 लाख (एक्स-शोरूम) है.
इस स्पेशल एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर के साथ रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं, जो अलॉय व्हील्स, बोनट ब्रांडिंग, फॉग लैंप गार्निश, स्किड प्लेट्स और बॉडी मोल्डिंग पर नजर आते हैं. केबिन में भी ब्लैक सीट्स और एक्सक्लूसिव Blackstorm बैजिंग दी गई है. टेक्निकल फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और इसमें 17.3 kWh बैटरी पैक से 230 किमी की रेंज मिलती है.

2. Hyundai Exter Knight Edition
Hyundai ने जुलाई 2024 में Exter का Knight Edition लॉन्च किया. इस कॉम्पैक्ट SUV में बाहर और अंदर दोनों जगह ब्लैक्ड-आउट थीम दी गई है. इसके अलावा, ब्रेक कैलिपर्स, ग्रिल ट्रिम और एसी वेंट्स पर रेड एक्सेंट्स के रूप में स्पोर्टी टच जोड़ा गया है.
यह एडिशन SX और SX(O) Connect वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹8.46 लाख से शुरू होकर ₹10.50 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. फीचर्स और मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

3. Tata Altroz Black Edition
Tata Motors की Altroz Dark Edition, सबसे किफायती ब्लैक एडिशन गाड़ियों में से एक है. इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलता है, जिसमें ब्लैक ग्रिल, अलॉय व्हील्स और डार्क थीम वाली सीट अपहोल्स्ट्री शामिल हैं.
ग्रिल और टेलगेट पर डार्क क्रोम एक्सेंट्स और सीट बैकरेस्ट पर डार्क बैजिंग इसे खास बनाते हैं. Altroz Dark, XZ Plus S और XZ Plus S Lux वेरिएंट्स में उपलब्ध है, और इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों के साथ खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत ₹9.50 लाख से ₹11 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.

4. Hyundai Venue Knight Edition
Venue का Knight Edition ₹10.35 लाख से शुरू होकर ₹13.57 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाता है. इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ डैशबोर्ड और एसी वेंट्स पर कॉपर कलर एक्सेंट्स दिए गए हैं, जो इसे बाकी वेरिएंट्स से अलग बनाते हैं.
यह एडिशन S(O), SX और SX(O) वेरिएंट्स में उपलब्ध है. खास बात यह है कि SX(O) वेरिएंट में डुअल कैमरा डैशकैम भी शामिल है. इंजन विकल्पों में टर्बो-पेट्रोल और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं.

5. Tata Nexon Dark Edition
Tata Nexon का Dark Edition भी काफी पॉपुलर है और यह Creative, Creative Plus, Creative Plus S, Fearless और Fearless Plus S वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसकी कीमत ₹11.70 लाख से ₹15.60 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
इसमें ऑल-ब्लैक थीम के साथ ‘Dark Edition’ बैजिंग दी गई है. फीचर्स और सेफ्टी पैकेज स्टैंडर्ड Nexon जैसे ही हैं, लेकिन इसका स्टाइलिश लुक इसे भीड़ में अलग पहचान देता है.
Also Read This: Tata Altroz Facelift 22 मई को होगी लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए बदलाव…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें