IPL 2025, Raghu Sharma Join MI: मुंबई इंडियंस ने चोटिल विग्नेश पुथुर की जगह अनुभवी रघु शर्मा को टीम में शामिल कर बड़ा दांव खेला है. 32 साल के रघु शर्मा के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी.
IPL 2025, Raghu Sharma Join MI: आईपीएल 2025 अब तेजी से आखिरी पड़ाव की तरफ है. 18वें सीजन में 49 मैच हो चुके हैं. आज यानी 1 मई को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 50वां मैच होगा. इस मुकाबले से पहले 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. चोट के चलते युवा लेग स्पिनर विग्नेश पुथुर पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में 32 साल के लेग स्पिनर रघु शर्मा की एंट्री हुई है. आज इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका भी मिल सकता है.
चोट के कारण विग्नेश सीजन से बाहर
दरअसल, मुंबई इंडियंस के 24 साल के लेग स्पिनर विग्नेश पुथुर चोट के चलते आईपीएल 2025 के बाकी सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उन्हें दोनों पिंडलियों में स्ट्रेस रिएक्शन है. इस सीजन उन्होंने डेब्यू मैच में कमाल करते हुए 3 विकेट निकाले थे. सीजन के 5 मैचों में उन्होंने कुल 6 शिकार किए और अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे. रिपोर्ट्स के अनुसार, विग्नेश टीम के मेडिकल और कंडीशनिंग स्टाफ के साथ रिहैब पर काम करेंगे.
कौन हैं मिस्ट्री स्पिनर रघु शर्मा?
विग्नेश पुथुर की जगह 32 साल के रघु शर्मा की मुंबई इंडियंस में एंट्री हुई है. भले ही यह नाम फैंस के लिए नया है, लेकिन रघु को घरेलू क्रिकेट में बढ़िया अनुभव है. वो मिस्ट्री स्पिनर हैं. घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुचेरी के लिए खेल चुके रघु ने 11 मैचों में 57 शिकार किए. लिस्ट ए के 9 मैचों में 14 विकेट निकाले, जबकि तीन टी20 मैचों में उनके नाम 3 विकेट हैं.
30 लाख रुपए मिले
रघु शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए में साइन किया है. इस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के 8 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे.
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का शानदार कमबैक
आईपीएल 2025 की शुरुआत में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कमजोर रहा था. टीम शुरुआती 5 में से 4 मैच हार चुकी थी, लेकिन इसके बाद हार्दिक ब्रिगेड ने दमदार कमबैक किया और पिछले 5 मैच लगातार जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर 3 पर जगह पक्की की. अब तक 10 मैचों में 6 जीत के साथ मुंबई के पास 12 अंक हैं. अभी उसे प्लेऑफ में जाने के लिए बचे हुए 4 मैचों में से 2 जीतने होंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें