Giriraj Singh: केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जातीय जनगणना की मंजूरी पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कल बुधवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि, अपने एजेंडे पर हम लोग अड़े रहे आखिरकार सरकार को जातीय जनगणना देश भर में करवाने पर मजबूर कर दिया. लालू के इस बयान पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

‘सोनिया के सामने उठक-बैठक करते थे लालू’

दरअसल आज गुरुवार (1 मई) को गिरिराज सिंह पटना पहुंचे थे, जहां मीडिया ने जब उनसे पूछा की लालू यादव ने पोस्ट कर कहा है कि हम संघीयों और भाजपाइयों को कान पकड़कर.. इतना सुनते ही गिरिराज सिंह लालू यादव पर बरस गए और कहा कि, यही लालू यादव हैं, जो जिंदगी भर कान पड़कर सोनिया गांधी के सामने उठा बैठक किए. आरक्षण को दबा दिए और मंडल कमीशन को लागू नहीं होने दिए. यही लालू यादव हैं, जो कांग्रेस के पल्लू में पले थे

उन्होंने कहा कि, धन है नरेंद्र मोदी, जिन्होंने उन पिछड़े वर्ग को मजबूत किया और यही नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने दलित महा दलित को मजबूत किया. यह वही मोदी हैं, जिन्होंने गरीबों को आरक्षण दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वही करते हैं. किसका हिम्मत है की मोदी जी को कान पकड़वाकर उठक बैठक करवा लेंगे? ये तो खुद उठक बैठक करते हैं, सोनिया के सामने.

कांग्रेस और राजद को दे दी चुनौती

वही जातिगत जनगणना पर कांग्रेस के द्वारा क्रेडिट लिए जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि, अपने मुंह मियां मिट्ठू बने कांग्रेस. वो क्या बोलेगा, जिसने जीवन भर आरक्षण का विरोध किया हो. इंदिरा गांधी जी ने मंडल कमीशन आयोग को ठंडा बस्ते में डाला. यह लोग सामाजिक समरसता के विरोधी हैं. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को राष्ट्रीय जनता दल को इस पूरे मामले पर बहस करने की चुनौती दे दी है.

लालू ने ट्विट कर कही थी ये बात

केंद्र सरकार के इस फैसल पर राजद सुप्रीमो लालू यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. लालू ने कल बुधवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, हम क्या बोले थे? 1990 में मंडल कमीशन लागू करवाने के बाद, हमने सारा ध्यान जाति जनगणना पर लगाया, बिना डरे झुके संघियों की आंख में आंख डाल ललकारा, बारंबार केंद्र सरकार नकारती रही, लेकिन आखिरकार उन्हें झुकना पड़ा.

लालू ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, हम समझौतावादी नहीं बल्कि कट्टर समाजवादी है, जो कहते है उसे पूरा करते और कराते है. साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में अपने दो पुराने ट्वीट को भी शेयर किया है.

राजद सुप्रीमों ने शेयर किया पुराना पोस्ट

राजद सुप्रीमो द्वारा शेयर किया गया एक पोस्ट 3 सितंबर 2024 का है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, इन RSS/BJP वालों का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. इनका क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है.

वहीं, अन्य पोस्ट जो 29 सिंतबर 2015 का है, उसमें उन्होंने लिखा है कि, मोदी UN जाकर मेरे खिलाफ petition दें, लेकिन मैं गरीबों की लड़ाई लड़ते-लड़ते, आरक्षण बढ़वा कर, जातीय जनगणना के आंकड़े प्रकाशित करवाकर ही दम लूंगा.

ये भी पढ़ें- ‘राजद का राजनीतिक तोता उड़ गया’, जातीय जनगणना पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा बयान, कहा- तेजस्वी जैसे लोग सिर्फ भौकाल…